भालू ने एक और भेड़ पालक पर किया हमला, अस्पताल में भर्ती

Saturday, Nov 07, 2020 - 07:22 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिंद्र): शनिवार सुबह एक और भेड़ पालक पर भालू ने हमला कर उसे घायल कर दिया। 2 दिनों में अलग-अलग बीट में भालू का यह दूसरा हमला है। जानकारी के अनुसार करनार्थू निवासी भेड़ पालक दीप राम (43) पुत्र रनिया राम धरेड बीट के जंगल में सुबह करीब 8 बजे अपनी भेड़ें चरा रहा था कि अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस पर भेड़ पालक ने शोर मचाया। भेड़ पालक की आवाज सुनकर साथ ही लगी लेबर ने भालू को वहां से भगाया। भालू के हमले से दीप राम की बाईं टांग में जख्म हुआ है।

लोगों ने इसकी सूचना बीट के गार्ड को दी, जिस पर वनरक्षक ने एम्बुलैंस बुलाकर घायल दीप राम को बैजनाथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरओ बैजनाथ रविंद्र कुमार ने भेड़ पालकों से आग्रह किया है कि वे जंगल में भेड़-बकरियां चराते समय इकट्ठे रहें तथा अपने आसपास आग जलाकर रखें। बता दें कि बीते शुक्रवार को भी उपमंडल बैजनाथ के गांव के एक भेड़ पालक को भालू ने अचानक हमला कर घायल कर दिया था।

Vijay