जंगल में भेड़-बकरियां चरा रहे व्यक्ति पर रीछ का हमला, लहूलुहान हालत में पहुंचा अस्पताल

Tuesday, Apr 16, 2019 - 04:37 PM (IST)

चम्बा: भेड़-बकरियों को चराते समय एक व्यक्ति पर रीछ ने हमला करके उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार राजू पुत्र केदारा निवासी गांव मलार डाकघर देहरा तहसील चुवाड़ी सोमवार की सुबह अपनी भेड़-बकरियों के साथ जंगल में मौजूद था तो अचानक रीछ ने उस पर हमला कर दिया। खुद को पूरी तरह से मुसीबत में फंसा देखते हुए उसने शोर मचाया लेकिन रीछ ने उसे बुरी तरह से लहुलुहान कर दिया। रीछ की पकड़ से खुद को बचाने के प्रयास में राजू डंगे से नीचे जा गिरा, जिसके चलते वह रीछ के चंगुल से बच गया।

उसके चिल्लाने की आवाजें सुनकर गांव के लोग जब मौके पर पहुंच तो उन्होंने राजू को बुरी तरह से लहुलुहान हालत में पाया। उन्होंने उसे उपचार के लिए मैडीकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां उसे भर्ती कर लिया गया है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया, जिसके चलते पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल व्यक्ति के ब्यान दर्ज करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

Vijay