हमीरपुर कॉलेज में लगाई Be VOC कार्याशाला, छात्रों को दिए गए ये टिप्स (Video)

Wednesday, Oct 10, 2018 - 05:51 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): नेताजी सुभाष चंद्र बोस महाविद्यालय हमीरपुर में बी वॉक डिमार्टमैंट की ओर से एकदिवसीय बी वॉक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस जिला स्तरीय कार्यशाला में जिला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों तथा स्थानीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एच.एस. जम्वाल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।

इस कार्यशाला में एन.एस.डी.सी., एच.के.वी.एन. के विशेषज्ञों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान एन.के.वी.एन. की सात सदस्यीय टीम के विशेषज्ञों ने कौशल विकास के तहत विद्यार्थियों के लिए वोकेशनल शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वोकेशनल शिक्षा ही विद्यार्थियों में अपने स्वरोजगार तथा रोजगारपूरक है। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति विभाग के खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी शिवराम राही रिसोर्स पर्सन के रूप में मौजूद रहे।

Vijay