हो जाइए तैयार, हिमाचल में मानसून पकड़ने वाला है रफ्तार

Friday, Jul 07, 2017 - 12:09 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में वीरवार को भी मौसम साफ बना रहा। हालांकि इस बीच कुछेक मध्य तथा मैदानी क्षेत्र जिसमें धर्मशाला व कुल्लू में शाम के समय हल्की बारिश का क्रम शुरू हुआ, वहीं ऊना व सिरमौर में बीती रात हल्की बारिश दर्ज की गई। मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर व चम्बा में हल्के बादलों के साथ बीच-बीच में हल्की धूप भी खिली। राजधानी शिमला व इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही बादल छाए रहे लेकिन बरसे नहीं। कुछेक क्षेत्रों में काफी धुंध भी छाई रही। मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में बादलों के साथ उमस बनी हुई है।

कहां कितनी हुई बारिश
बीते 24 घंटों में गोहर में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, वहीं कसौली में 30, जोङ्क्षगद्रनगर में 29, बिजाही में 28, धर्मशाला व ऊना में 21, बैजनाथ में 20, गग्गल में 15, सुन्नीबजी में 13, बंगाणा, पांवटा साहिब में 7, नैना देवी, धर्मपुर में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 8 जुलाई से फिर से मौसम रफ्तार पकड़ेगा और बारिश का सिलसिला शुरू होगा।