ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ BDO, खाते से निकले 50,000 रुपए

Wednesday, Aug 08, 2018 - 10:41 PM (IST)

शिमला: राजधानी की जुन्गा तहसील में एक ब्लॉक ऑफिसर (बी.डी.ओ.) से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है। शातिरों ने बी.डी.ओ. के खाते से 50,000 रुपए उड़ा लिए हैं। बताया जा रहा है कि बी.डी.ओ. अनु ठाकुर ने कुछ दिन पहले एस.बी.आई. क्रैडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। इस बीच उनके बैंक से संबंधित मोबाइल नंबर पर क्रैडिट कार्ड मिलने तक लगातार एक सप्ताह तक एक नंबर से कॉल आती रही और जब उनके पास कुरियर के माध्यम से क्रैडिट कार्ड पहुंचा तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे क्रैडिट कार्ड संबंधित जानकारी ली।

बैंक कर्मी जानकर शेयर कर दी जानकारी
अनु ठाकुर ने भी उसे बैंक कर्मी जानकर विश्वास कर क्रैडिट कार्ड की जानकारी शेयर कर दी। उसके तत्काल बाद उनके खाते में 50,000 रुपए कम हो गए। जैसे ही उनके कै्रडिट कार्ड से रुपए कटने का मैसेज उनके फोन पर आया तो वह समझ गए कि कॉल करने वाला ठग था। ऐसे में बी.डी.ओ. ने ढली थाना में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी. शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।

Vijay