अनुराग को BCCI अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर विक्रमादित्य ने दिया बड़ा बयान

Monday, Jan 02, 2017 - 04:50 PM (IST)

शिमला: अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के तुरंत युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह ने कड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि अब वह जनता की बर्खास्तगी का इंतजार करें। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द जनता अनुराग ठाकुर को भी प्रदेश की राजनीति से बर्खास्त कर देगी। विक्रमादित्य ने कहा कि अनुराग ठाकुर की नाकाबिलियत के कारण आज प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है। आज यह बात साबित हो गई है कि अनुराग ने झूठा हल्फनामा कोर्ट में पेश किया था व साथ ही झूठे खिलाडी बनकर अध्यक्ष पद पाया था। उन्होंने कहा कि अब अनुराग को बतौर सांसद भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए वरना वह दिन भी दूर नहीं जब जनता खुद उनसे यह भी छीन लेगी।


अनुराग छुटभैया नहीं बड़े भैया है पर ऐसा कुछ करके भी तो दिखाते: विक्रमादित्य
विक्रमादित्य ने कहा कि उन्हें अब कोई हक नहीं बनता वह संसद में हमीरपुर का प्रतिनिधित्व करें। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी चंद दिनों पहले भाजपा ने अनुराग ठाकुर को युवा मोर्चा के अध्यक्ष पद से हटाया था अब कोर्ट ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। उन्होंने कहा कि यह वही अनुराग ठाकुर हैं, जो कुछ रोज पहले छुटभैया नेता का राग अलाप रहे थे। अब उन्हें शायद सब समझ आ गया होगा कि बड़े व छोटे में क्या फर्क रहता है। विक्रमादित्य ने कहा कि अनुराग ने पहले प्रदेश में क्रिकेट के नाम पर गोरखधंधा किया बाद में जब इसी धंधे को बीसीसीआई में करने लगे तो वहां भी हिमाचल का ही नाम खराब करवाया। उन्होंने कहा कि मान लो कि अनुराग छुटभैया नहीं बड़े भैया है पर ऐसा कुछ करके भी तो दिखाते। उन्होंने कहा कि अब अनुराग अपनी उल्टी गिनती शुरू कर लें, क्योंकि युवा मोर्चा के बाद अब बीसीसीआई से भी उनकी छुट्टी हो चुकी है।