जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत व युवक की हालत नाजुक

Tuesday, May 22, 2018 - 12:07 AM (IST)

बी.बी.एन. : थाना नालागढ़ के तहत खरूणी में जहरीला पदार्थ खाने से एक विवाहिता की मौत हो गई जबकि युवक की हालत गम्भीर है तथा उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। युवक व महिला ने इकट्ठे जहरीला पदार्थ क्यों खाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार निवासी उत्तर प्रदेश खरूणी में अपनी पत्नी आशा के साथ किराए के कमरे में रहता है और एक उद्योग में काम करता है। खरूणी में उसके किराए के कमरे के नजदीक ही बिहार निवासी काॢतक भी रहता है। सोमवार को राजकुमार कम्पनी में ड्यूटी पर था तो शाम को उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है जिसके बाद वह कमरे में आया और देखा कि आशा व काॢतक कुछ दूरी पर पड़े थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर आशा को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि काॢतक की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। सूचना मिलने के बाद डी.एस.पी. नालागढ़ अनिल वर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। डी.एस.पी. अनिल वर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है कि उक्त युवक व महिला ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया। उन्होंने बताया कि मृतका का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Kuldeep