ऑक्सीजन गैस बेचने के आरोप में 46 उद्योगों को नोटिस जारी, 44 सिलैंडर जब्त

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 10:35 PM (IST)

बी.बी.एन., (ब्यूरो): औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में ऑक्सीजन उत्पादक कम्पनियों का ज्वाइंट कमेटी द्वारा निरीक्षण के दौरान एक कम्पनी में नियमों की अवहेलना सामने आने के बाद एक कम्पनी के संचालक पर दर्ज मामले में पुलिस ने विभिन्न कम्पनियों से 44 और ऑक्सीजन सिलैंडर जब्त किए, जबकि गत दिन उक्त कम्पनी से 153 ऑक्सीजन सिलैंडर जब्त किए गए थे। पुलिस जांच कर रही है कि उक्त कम्पनी द्वारा कहां-कहां पर नियमों की अवहेलना करके ऑक्सीजन सिलैंडर की सप्लाई की गई थी और कुछ कम्पनियों ने दिल्ली भी सिलैंडर भेजे थे, जिसके तहत पुलिस ने करीब 10 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए हैं।इसी तरह प्रतिबंध के बावजूद जिन 36 उद्योगों को ऑक्सीजन सिलैंडर बेचे गए थे, उन उद्योगों को एस.डी.एम. नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने भी नोटिस जारी किए हैं।

जांच में यह भी सामने आया है कि उक्त कम्पनी द्वारा प्रतिबंध के बावजूद काफी उद्योगों को ऑक्सीजन सिलैंडर बेचे गए थे। गौर रहे कि शुक्रवार को ए.डी.सी. सोलन अनुराग चंद्र शर्मा की अगुवाई में एस.डी.एम. नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र बी.बी.एन. में ऑक्सीजन उत्पादक कम्पनियों का औचक निरीक्षण किया। टीम ने कम्पनियों में उत्पादन, स्टॉक, सेल व सप्लाई वितरण की जांच की गई थी और इंडो गैस कम्पनी में सरकारी आदेशों की अवहेलना पाई गई थी, जिसकी जांच चल रही है। डी.एस.पी. बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विभिन्न उद्योगों से 44 और ऑक्सीजन सिलैंडर जब्त किए हैं और जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News