बच्चों के खाते से धोखाधड़ी करके निकाले 1 लाख 90 हजार रुपए

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2019 - 09:05 PM (IST)

बीबीएन, (शेर सिंह) : बद्दी में एक महिला के 3 बच्चों के खाते से धोखाधड़ी करके करीब 1 लाख 90 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। महिला ने पति की मृत्यु के बाद कम्पनी द्वारा दी गई मुआवजा राशि के पैसे बच्चों के खाते में जमा करवाए थे लेकिन बच्चों का ए.टी.एम. बनाकर पैसे निकाल लिए गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला सुंगति पत्नी स्व. उमा शंकर निवासी गांव फकरी आंवा डाकघर पंचरुखी तहसील परपऊना जिला खुशीनगर उत्तर प्रदेश के बयान पर दर्ज किया गया। वह भूरांवाला में एक कम्पनी में काम करती है, उसका पति झाड़माजरी कम्पनी में काम करता था, जिसकी कम्पनी में काम करते समय 13 सितम्बर 2014 को चोट लगने से मृत्यु हो गई थी। उसके पति का देहांत होने के बाद कम्पनी ने उसके पति की मुआवजा राशि उसे दी थी। उसने मकान मालिक अजमेर, देवर कमलेश प्रसाद व बीरबल नम्बरदार को अपने साथ ले जाकर 5 लाख रुपए की एफ.डी.आर. अपने व तीनों बच्चों के नाम करवाई थी और 1 लाख 94 हजार 910 रुपए अपने व तीनों बच्चों निर्मला, नन्द लाल व नन्द किशोर के नाम चालू खाते में जमा करवाए।

खाता चैक करवाया तो खाते में 5 हजार रुपए ही जमा

 वह कुछ महीने पहले शाहपुर से अपने घर गांव फकरी आ गई थी और जब उसने अपने बच्चों का खाता चैक करवाया तो इसके बच्चों के खाते में 5 हजार रुपए ही जमा पाए गए। इसके बाद उसने घटना के बारे मकान मालिक अजमेर, बीरबल नम्बरदार व अपने देवर कमलेश को बताया और वे इन तीनों को लेकर बद्दी बैंक में आई और बैंक में इस बारे बातचीत की और पता चला कि वर्ष 2016 में उसके तीनों बच्चों के खाते का ए.टी.एम. बैंक तैयार करवाकर जोगिन्द्र सिंह निवासी कालका हरियाणा को दिया है और जोगिन्द्र सिंह व उसके बेटे ओम प्रीत सिंह ने मिलकर उसके तीनों बच्चों के खाते से पैसे निकाले हैं। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News