अचानक आग लगने से झुग्गियां राख, बड़ा हादसा टला

Monday, Mar 18, 2019 - 09:31 PM (IST)

बी.बी.एन.: नालागढ़ के तहत पीरस्थान में आग लगने से 3 झुग्गियां जलकर राख हो गईं और प्रवासी लोगों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और करीब 100 झुग्गियों को जलने से बचाया। मिली जानकारी के अनुसार पीरस्थान में करीब 4 बजे अचानक झुग्गी में आग लग गई और देखते ही देखते 3 झुग्गियां चपेट में आ गईं। सूचना मिलने के बाद फायर स्टेशन से लीडिंग फायरमैन कमलजीत की अगुवाई में रफीक मोहम्मद, जमालूदीन, लक्ष्मी सिंह व भाग सिंह की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाकर साथ लगती झुग्गियों को जलने से बचाया।

25 हजार रुपए का नुक्सान

आग लगने से उत्तर प्रदेश निवासी निहाल सिंह, प्रदीप कुमार व सुनील कुमार की झुग्गियों में पड़ा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। फायर अधिकारी नालागढ़ पीर सहाय कौंडल ने बताया कि आग लगने से 3 झुग्गियां जल गईं और करीब 25 हजार रुपए का नुक्सान हो गया।

Kuldeep