दुकान में आग लगने से जिंदा जला दुकानदार

Monday, Sep 16, 2019 - 08:34 PM (IST)

बी.बी.एन., (शेर सिंह): थाना नालागढ़ के तहत जोघों में दुकान में आग लगने से दिव्यांग दुकानदार जिंदा ही जल गया। दुकानदार आग लगने के दौरान अंदर सोया था और जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आग लगने से करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान भी हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है और मंगलवार को उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एफ.एस.एल. के विशेषज्ञ भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और साक्ष्य जुटाएंगे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में पुलिस चौकी जोघों के साथ बस स्टॉप पर दुकान में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाना शुरू किया। इसी तरह फायर विभाग की टीम भी घटनास्थल पहुंची और आग पर काबू पाया तथा शव को बाहर निकाला।

करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान

आग लगने से करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान भी हो गया। आग लगने से प्रताप सिंह पुत्र बाली राम निवासी गांव नंगल कुहल, डा. जोघों, तहसील नालागढ़, जिला सोलन की मृत्यु हो गई। प्रताप सिंह की यह अपनी ही दुकान थी, जिसमें वह कपड़े बेचने, सिलाई करने व साथ में साइकिलों के टायरों में पंक्चर लगाने का भी काम करता था। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि एफ.एस.एल. के विशेषज्ञ भी घटनास्थल का दौरा करेंगे और साक्ष्य जुटाएंगे।

Kuldeep