चिट्टा व चरस के मामले में आरोपी पुलिस रिमांड पर

Monday, Sep 24, 2018 - 09:36 PM (IST)

बी.बी.एन.: नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत एस.आई.यू. की टीम द्वारा रविवार शाम को किशनपुरा में खोखा/दुकान से करीब 14 ग्राम चिट्टा व करीब साढ़े 300 ग्राम चरस बरामद होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 27 सितम्बर तक का पुलिस रिमांड मिला। पुलिस को आरोपी व उसकी पत्नी द्वारा नशीले पदार्थों का अवैध व्यापार करने की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। ए.एस.पी. बद्दी एन.के. शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजय खान पुत्र फतेहदीन निवासी गांव किशनपुरा (बोलीवाला) डाकघर गुरुमाजरा तहसील बद्दी जिला सोलन हि.प्र. को गिरफ्तार किया गया है तथा कार्रवाई जारी है। 

Kuldeep