पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ट्रक से बरामद कीं चूरा-पोस्त की बोरियां

Saturday, Mar 09, 2019 - 04:45 PM (IST)

बी.बी.एन. (संजीव): पुलिस जिला बद्दी की एस.आई.यू. टीम ने नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए ट्रक से 434 किलोग्राम चूर- पोस्त (भुक्की) बरामद करने में सफलता हासिल की। गत माह भी पुलिस ने 361 कि.ग्रा. चूरा-पोस्त बरामद की थी और नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार अभियान चलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपी इसे राजस्थान से बद्दी को लेकर आए थे और उन्होंने ट्रक में प्लाष्टिक दाने के बैगों के नीचे चूरा-पोस्त के बैग छुपाए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी के निर्देशानुसार एस.आई.यू. के प्रभारी ए.एस.आई. देव राज की आगुवाई में कर्मचारी राजेश, किशोर, धर्मवीर व चंद्रशेखर की टीम ने गत रात बद्दी में पुरानी ट्रक यूनियन के पास ट्रक से 434 किलोग्राम चूरा-पोस्त (भुक्की) बरामद की।

नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा :एस.पी.

एस.पी. बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि नशे के कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा और लगातार अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी ट्रक चालक गुरनाम सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी बथड़ी, तहसील हरोली, जिला ऊना हि.प्र. व ट्रक मालिक पवन कुमार पुत्र अर्जुन कुमार निवासी बिलांवाली लबाना वार्ड नम्बर-8 बद्दी, जिला सोलन हि.प्र. को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Kuldeep