Hamirpur: लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन की बैचवाइज भर्ती

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 09:43 AM (IST)

हमीरपुर। लोक निर्माण विभाग में जूनियर ड्राफ्ट्समैन (सिविल) के 6 पद बैचवाइज भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस भर्ती में सामान्य वर्ग के दो पदों के लिए वर्ष 2006 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे। सामान्य ईडब्ल्यूएस वर्ग के 2 पदों के लिए वर्ष 2020 बैच और अनुसूचित जाति डब्ल्यूएफएफ (स्वतंत्रता सेनानी परिवार के पात्र परिजन) के एक पद के लिए दिसंबर 2024 तक के बैच के अभ्यर्थी पात्र होंगे।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि बैचवाइज भर्ती में भाग लेने के लिए रोजगार कार्यालय में पंजीकरण आवश्यक है। उन्होंने जिला के पात्र अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अपने नाम नजदीकी रोजगार कार्यालय की लिस्ट में जरूर देखें और लिस्ट में नाम न होने की स्थिति में 28 जनवरी 2025 से पहले विभाग की वेबसाइट ईईएमआईएस.एचपी.एनआईसी.इन eemis.hp.nic.in पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण सुनिश्चित करें। पात्र अभ्यर्थी नजदीकी रोजगार कार्यालय में भी 29 जनवरी 2025 तक अपना नाम सूची में दर्ज करवा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News