बाशिंदों को अब पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा

Sunday, Dec 02, 2018 - 11:31 AM (IST)

 

कांगड़ा : विधायक पवन काजल ने कहा कि समेला पंचायत के बाशिंदों को अब पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। पेयजल योजना के लिए 9 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। दौलतपुर में बनने वाली पेयजल योजना में समेला, तकीपुर, धमेड़, हारजलाड़ी व दौलतपुर गांवों को शामिल किया गया है। शीघ्र ही पेयजल योजना का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। काजल शनिवार को समेला गांव से पंचायत उपप्रधान रवि कुमार की अध्यक्षता में आए प्रतिनिधिमंडल के साथ विकास कार्यों पर चर्चा के दौरान बोल रहे थे। काजल ने लिंक रोड की मुरम्मत के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि मार्च, 2019 तक पेयजल योजना का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।

महिला मंडल को 10 हजार रुपए स्वीकृत किए

योजना का निर्माण होने के उपरांत ग्रामीणों को 24 घंटे पीने के पानी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हारजलाड़ी से खरठ नंदरूल गांव को जोडऩे के लिए साढ़े 3 करोड़ रुपए से बनेर खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस पुल के बनने से समेला व आसपास के हजारों लोगों को चंगर क्षेत्र की पंचायतों से संपर्क होगा। उपप्रधान रवि कुमार ने गांव में पेयजल समस्या के समाधान की मांग रखी, साथ ही गांव के ङ्क्षलक रोड को बावड़ी तक मुरम्मत करवाने का आग्रह किया। समेला महिला मंडल की प्रधान सुमनलता ने महिला मंडल का सामान खरीदने के लिए आर्थिक सहायता मांगी। काजल ने महिला मंडल को 10 हजार रुपए स्वीकृत किए। इस मौके पर किरण, नीलम, सुमन, प्रवीण कुमारी, सुषमा, ङ्क्षबता कुमारी और राजकुमारी भी उपस्थित रहीं।


 

kirti