जब घर के अंदर घुसी गाड़ी, सो रहा व्यक्ति बाल-बाल बचा

Monday, Mar 20, 2017 - 06:00 PM (IST)

बड़ूही : जाको राखे साईयां मार सके न कोय। यह कहावत रविवार रात्रि चरितार्थ हुई जब एक तेज रफ्तार वाहन घर की दीवार तोड़कर अंदर घुस गया। हादसे के वक्त धर्मपाल अपने कमरे में सो रहा था। धमाके की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य भी जाग गए। गाड़ी घर के अंदर घुस गई थी और सारा कमरा मलबे में तबदील हो चुका था। परिजनों ने बताया कि अन्दर सो रहे धर्मपाल को बैड के नीचे से बड़ी मुश्किल से निकाला गया। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे के बावजूद धर्मपाल सुरक्षित है। मामला रविवार रात का है जब ऊना-अम्ब नैशनल हाईवे पर टकारला मोड़ के नजदीक सड़क के किनारे एक मकान में तेज रफ्तार वाहन घुस गया। 

मकान की चारों दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं
पीड़ित धर्मपाल गरीब परिवार से है और मेहनत मजदूरी करके व सरकार के उपदान से मकान बनाया था। हादसे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है जिस दीवार से वाहन टकराया उसे  भी तोड़ा और पूरा मकान हिल गया। मकान की चारों दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वाहन में सवार लोग दिल्ली से ङ्क्षचतपूर्णी जा रहे थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित को मुआवजे देने की मांग की है। एस.एच.ओ. अम्ब मोहन रावत ने कहा कि दुर्घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर गई थी और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। तहसीलदार अम्ब एस.पी. जसवाल ने कहा कि पटवारी को मौके पर भेजा गया है। अगर नियमों के तहत मुआवजे का प्रावधान हुआ तो निश्चित रूप से मुआवजा दिया जाएगा।