लाहौल-स्पीति में एंट्री के लिए सैलानियों को देना होगा टैक्स, सिस्सू में साडा का बैरियर स्थापित

Thursday, Sep 09, 2021 - 06:44 PM (IST)

मनाली (सोनू): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में प्रवेश करने के लिए सैलानियों को टैक्स देना होगा। लाहौल के प्रवेश द्वार पर नॉर्थ पोर्टल सिस्सू में साडा के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएगी। अटल रोहतांग टनल बनने के बाद लाहौल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, ऐसे में प्रशासन ने सिस्सू में साडा का बैरियर स्थापित किया है।

बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरू कर दिया गया है। लाहौल में प्रवेश करने वाले दोपहिया वाहन से 50 रुपए, कार से 200 रुपए, एसयूवी और एमयूवी से 300 रुपए लिए जा रहे हैं। बस व ट्रक से 500 रुपए वसूले जाएंगे। एसडीएम केलांग प्रिया नागटा बताया कि नोर्थ पोर्टल सिस्सू में बैरियर स्थापित किया गया है। इससे एकत्रित होने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएगी।

Content Writer

Vijay