नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन ने की हड़ताल

Wednesday, Jan 08, 2020 - 11:02 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश में एशिया की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन बरमाणा सहित प्रदेश भर की सभी ट्रांसपोर्ट यूनियनों ने संयुक्त रूप से आधे दिन की हड़ताल की। ऑप्रेटर्ज ने नए मोटर व्हीकल संशोधित एक्ट 2019 का विरोध करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान फैडरेशन के राज्याध्यक्ष लेखराम वर्मा, महासचिव विजय शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो अधिनियम पारित किया है वह ट्रांसपोर्ट जगत के लिए फांसी से कम नहीं है क्योंकि इसमें भारी जुर्मानों, सजाओं के अलावा ड्राइविंग लाइसैंस बनाने की जटिल प्रक्रिया है तथा पूरे देश के परिवहन जगत को विश्व स्तरीय कम्पनियों के हाथों में सौंपने का बड़ा षड्यंत्र है, जिससे करोड़ों लोग जो इस कारोबार से जुड़े हैं वे रोजी-रोटी को मोहताज हो जाएंगे।

इसके चलते ऑप्रेटर्ज अपने रोजगार को बचाने के प्रति तीखे संघर्ष की राह पर जाने को अग्रसर हैं। हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग टैक्सी व ट्रक यूनियनों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए।

Vijay