बरागटा ने किया एक करोड़ आठ लाख की लागत वाली उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 05:04 PM (IST)

शिमला : मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने आज कोटखाई जुब्बल के दो दिवसीय दौरे पर क्यारी पंचायत में क्यारी व बगहार के ग्राम समूह के लिए एक करोड़ आठ लाख से बनी उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने क्यारी पंचायत में जनता को संबोधित किया व उसके पश्चात जनता की समस्या सुनी वह कुछ समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। बरागटा ने अपने संबोधन में कहा कि क्यारी की सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा व क्यारी पीएचसी के लिए ईसीजी मशीन जल्द लगाई जाएगी। कोटखाई व जुब्बल के लिए पब्बर नदी से 38 करोड़ की लागत से उठाऊ पेयजल योजना के टेंडर भी जल्द लगा दिए जाएंगे जिसके तहत जुब्बल कोटखाई क्षेत्र की लगभग 27 पंचायतें लाभान्वित होगी। 

बरागटा के समक्ष क्यारी पंचायत की प्रधान दुरमा चैहान ने सड़क, बिजली, पानी की काफी समस्याएं रखी, जिसके लिए बरागटा ने कुछ एक समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने कई कार्यो के लिए बजट का प्रावधान भी किया। उन्होंने कहा कि क्यारी पंचायत के लिए कई लाखों रुपए से विकास कार्य चल रहे हैं और आगे भी क्यारी पंचायत के लिए पैसे की कमी नहीं आने देंगे। कोटखाई में जल्द ट्रामा सेंटर की शुरुआत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम जल्द निरीक्षण करेंगी वह जल्द ही ट्रामा सेंटर का क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। इस मौके पर एसडीएम सौरभ जस्सल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अतुल ज्योति, गाजटा तहसीलदार कोटखाई कैलाश कोंडल, इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर रविंद्र चैहान, क्यारी पंचायत की प्रधान दुरमा चैहान, उपप्रधान चेतन कढ़ैईक, पनोग पंचायत की प्रधान रंजना, उप प्रधान रविंदर आदि मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News