बरठीं के रीतिक पटियाल यू-ट्यूब के सिल्वर बटन से सम्मानित

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 07:22 PM (IST)

बरठीं (देशराज): होनहार वीरवान के होत चिकने पात' जैसी कहावत को चरितार्थ करते हुए  गाहर पंचायत के स्वारा गांव के रीतिक पटियाल को सोशल संस्था यू-ट्यूब द्वारा सिल्वर बटन से सम्मानित किया गया है। खास बात यह है कि रीतिक ने यह मुकाम पिछले 2 वर्षों में हासिल किया है। रीतिक के चैनल पर दुनियाभर से 2 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर व 40 मिलियन व्यूर्ज हैं। विशेष रूप से यूएसए, चाइना, यूरोप, रूस, ब्राजील व मैक्सिको में उसके चाहने वाले लाखों लोग हैं। पिता डा. सुरजीत पटियाल व माता नीलम पटियाल के घर जन्में रीतिक को प्रशंसा पत्र के साथ यह सम्मान बेहतरीन सृजनात्मक कार्य के लिए दिया गया है। रीतिक 9वीं कक्षा से ही कम्प्यूटर पर व्यस्त रहता था तथा धीरे-धीरे उसने जी.टी.ए.-5  जैसी अन्य कई ऑनलाइन गेम्ज को एडिट व उनमें कई तरह के मनमोहक बदलाव करके उन्हें खेलने वालों को रोचक बना दिया है। रीतिक ने बताया कि उसका सपना गेमिंग की ऑनलाइन दुनिया में सफलता प्राप्त करना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News