जानिए कैसे मिली राखियां बेच रहे इस बच्चे को मौत

Monday, Aug 07, 2017 - 05:31 PM (IST)

बरठीं :  झंडूता उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बलोह के गांव संगास्वी में सांप के डसने से एक बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विश्वदेव पराशर (14) अपनी करियाने की दुकान में बैठा था। जब वह दुकान में आए ग्राहक को राखियां देने लगा तो उसे सांप ने काट लिया। सांप ने उसे टांग में डंक मारा। बताया जा रहा है कि जब विश्वदेव को दुकान पर सांप ने काटा तो उस समय वह अकेला था तथा उसका पिता सुशील दत्त पराशर बरठीं में ठीक करवाने को दिए स्कूटर को लाने गया था। जानकारी के अनुसार विश्वदेव 10वीं कक्षा में बलोह स्कूल में पढ़ता था। 



रास्ते में तोड़ा दम
सांप के काटने के बाद उसे शीघ्र बरठीं अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि बिलासपुर क्षेत्रीय अस्पताल में डाक्टरों द्वारा इंजैक्शन देने के बाद विश्वदेव होश में आ गया था तथा उसने माता-पिता से बातचीत भी की लेकिन क्षेत्रीय अस्पताल से शिमला रैफर करने के बाद जब उसे शिमला ले जा रहे थे तो करीब 5-6 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उसने दम तोड़ दिया। बलोह पंचायत के प्रधान परमजीत धीमान ने घटना की पुष्टि की है।