बारातियों की कार पलटी, 2 घायल

Tuesday, Jun 26, 2018 - 01:17 PM (IST)

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी के साथ लगते गुम्मर पंचायत के क्षेत्र हटली में देर सायं एक पी.बी. नंबर की कार बीच सड़क में पलट गई जिससे गाड़ी का चालक व उसमें सवार एक अन्य युवक के सिर, बाजू व हाथ में चोटें आई हैं। गाड़ी में कुल 5 युवक सवार थे व ज्वालाजी से गग्गल की ओर अपने रिश्तेदार की एक बारात में भाग लेने को जा रहे थे कि इसी बीच यह हादसा पेश आ गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी का एक टायर फटने की वजह से यह हादसा पेश आया है। हालांकि इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है व इसके मालिक को लाखों रुपए की क्षति पहुंची है। उधर, हादसा होने के बाद यहां एकाएक सभी लोग घरों व दुकानों से बाहर निकल आए व उन्होंने तुरंत घायलों को ज्वालाजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में मनिंद्र जोकि गाड़ी को चला रहा था, उसके हाथ में गहरी चोटें आई है। 


अस्पताल में मौजूद डाक्टर के अनुसार हादसे के दौरान उसकी बाजू में पहना हुआ एक कड़ा हाथ के अंदर घुस गया है जिसके चलते उसे टांडा मैडीकल कालेज में रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार गाड़ी में सवार युवकों में एक जिला हमीरपुर व बाकी के 4 युवक लुधियाना से संबंध रखते हैं जो बीते 2 दिन पहले ही यहां पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलते ही ज्वालाजी ट्रैफिक पुलिस के ए.एस.आई. रवि दत्त शर्मा ज्वालाजी अस्पताल पहुंचे व उन्होंने घायल युवकों के बयान कमलबद्ध किए। बहरहाल इस संबंध में युवकों ने कोई भी मामला थाने में दर्ज करवाने से इंकार किया है। फिर भी पुलिस ने अपनी कार्रवाई हेतु यहां गाड़ी के चालक के ब्लड व यूरेन के टैस्ट करवाए है। डी.एस.पी. योगेश दत्त जोशी ने मामले की पुष्टि की है।
 

kirti