बरमाणा पुलिस को मिली सफलता,  20.17 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार(Video)

Saturday, Jan 18, 2020 - 05:10 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश) : नववर्ष में भी पुलिस ने जिला बिलासपुर में नशा विरोधी अभियान तेज कर दी है। सदर बिलासपुर के डीएसपी संजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बिलासपुर पुलिस की सीआईयू टीम ने बरमाणा के पास एक युवक से दो पैकेट नशीले पदार्थ  चिट्टे के पकड़े जिसमें 20.17 ग्राम चिट्टा पाया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। तथा मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक सीआईयू टीम के मुख्य आरक्षी संजीव पुंडीर के नेतृत्व में बरमाणा क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। युवक ने पुलिस को देखकर दो पैकेट सड़क के किनारे फैंक दिए। पुलिस दल ने दौड़कर युवक को पकड़ लिया। बाद में इन पैकेटों से  पुलिस ने 20.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस युवक की पहचान विजय कुमार निवासी सुदाहरण तहसील सुंदर नगर जिला मंडी के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को  ग्रिफ्तार  कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By

Simpy Khanna