ऊना में कर्फ्यू के चलते सुबह 7 बजे खुलेंगे बैंक

Thursday, Mar 26, 2020 - 05:07 PM (IST)

ऊना(अमित): ऊना जिला में कर्फ्यू के बीच जिलाधीश ऊना ने लगातार दूसरे दिन जिलावासियों को राहत दी है। डीसी ऊना संदीप कुमार ने 27 मार्च को बैंक की समय सारिणी में बदलाव किया है। अब जिला ऊना के तमाम बैंक सुबह 7 बजे से खुलेंगे, ताकि बैंक से लेनदेन करने वाले सुबह 7 से 10 तक अपना कार्य निपटा लें। डीसी ने कहा कि अगर किसी बैंक उपभोक्ता का कार्य 10 बजे तक नहीं खत्म होता है, तो बैंक मैनेजर बकायदा उपभोक्ता को एक स्लीप देगा, जिस पर बैंक से निकलने का समय लिखा होगा, ताकि घर जाते समय पुलिस कर्मी को रास्ते में रोकते हैं, तो स्लीप दिखा सके। इसके अलावा जिलाधीश ऊना ने जिलावासियों को ख्याल रखते हुए होम डिलिवरी का निर्णय लिया है। जिसके लिए कुछ व्यापारियों को चयनित है, जो ऑर्डर के बाद घर-घर जरूरी वस्तुओं की डिलिवरी देंगे। इसके लिए डीसी ऊना ने व्यापारियों से बैठक कर पास भी जारी किए हैं।

इसके अलावा डीसी ने गरीब परिवारों को एक माह का फ्री राशन व जरूरी दवाईयां देने का निर्णय लिया है। वहीं आंगनबाड़ी के बच्चों को एक माह व मिड-डे मील वाले बच्चों को 21 दिन का ड्राई राशन दिया जाएगा। डीसी ऊना ने कहा कि जिला में सभी जिलावासी कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं, लेकिन एक-दो प्रतिशत असमाजिक तत्व है, जो कर्फ्यू की उल्लंघना कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई असमाजिक तत्व पुलिस, प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कर्मी के साथ बदसलूकी करेगा, तो पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगा। डीसी ने कहा कि ऐसे एक-दो प्रतिशत लोगों की वजह से पूरे जिला को दांव पर नहीं लगाया जा सकता।

kirti