Kangra: रानीताल में रंगड़ों के काटने से 35 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 01:56 PM (IST)
बनखंडी (राजीव शर्मा): पुलिस चौकी रानीताल के अंतर्गत सोमवार को एक 35 वर्षीय युवक की रंगड़ों के काटने से दर्दनांक मौत हो गई। मृतक गिरजेश, पुत्र राम कुमार, निवासी कस्वा संग्रामपुर, तहसील हनेई, जिला गौरखपुर (यूपी )का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक पिछले कई वर्षों से रानीताल में किराए के कमरे में रहता था और यहां पर मजदूरी का कार्य करता था। जानकारी के अनुसार गिरजेश सोमवार को रानीताल में अपने कमरे के समीप ही एक पेड़ पर चढ़ा हुआ था। पेड़ पर रंगड़ों का छत्ता था। पेड़ पर चढ़ते ही उस पर रंगड़ों ने हमला कर दिया जिससे वह बड़ी मुश्किल से घिसटता हुआ पेड़ से नीचे उतरा।
घायल गिरजेश को उसके परिजन उपचार के लिए तुरंत रानीताल में ही एक निजी क्लिनिक में ले गए जहां उपचार के बाद उसे कमरे में ले आये। लेकिन कुछ समय के बाद उसकी तवियत बिगड़ते देख उसके परिजन उसे डॉ. राजेंद्र प्रशाद मेडिकल कॉलेज टांडा ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वहीं डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने उक्त घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि रानीताल में रंगड़ों के काटने से एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है जिसका आज टांडा में पोस्टमार्टम हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।