ज्वाली में SBI प्रबंधन से हो गई ये गलती, अब 17 मई तक बंद रहेगा Bank

punjabkesari.in Friday, May 08, 2020 - 04:59 PM (IST)

कांगड़ा: कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते ज्वाली में सोशल डिस्टैंस मैंटेन न करवाने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एसबीआई की ज्वाली ब्रांच को 17 मई तक बंद करवा दिया है। एसडीएम ज्वाली सलीम आजम के अनुसार बैंक के बाहर उपभोक्ताओं की लंबी-लंबी लाइनों के चलते प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टैंस मैंटेन नहीं करवाया जा रहा था, जिसकी शिकायत लोगों ने फोटो सहित जिला दंडाधिकारी कांगड़ा को कर दी।

शिकायत मिलते ही एसडीएम सहित तहसीलदार संत राम नगर और नोडल अधिकारी करतार धीमान ने मौके पर पहुंच कर बैंक को 17 मई तक बंद करने के आदेश जारी किए, साथ ही एसबीआई के एटीएम में रोजाना कैश डालने की भी हिदायत दी। उन्होंने बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं के लेन-देन को अन्य कोई कदम उठाएं ताकि उपभोक्ता परेशान न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News