ग्रामीण बैंक में चोरी का प्रयास, हरियाणा व यूपी के 2 युवक गिरफ्तार

Wednesday, Jun 09, 2021 - 04:04 PM (IST)

कुल्लू (आचार्य): दुआड़ा में स्थित ग्रामीण बैंक में बुधवार सुबह चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। जिस समय चोरी का प्रयास किया गया उस समय बैंक में 9 लाख 97 हजार की नकदी मौजूद थी। चोर वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथ में बैल्डिंग सैट लेकर आए थे। जब चोर अपने काम में व्यस्त थे तो उसी दौरान रोज की तरह सुबह 4 बजे गांव के हरी सिंह ठाकुर वहां से टहलने निकले। उन्होंने जैसे ही चोरों को बैल्डिंग सैट से बैंक के तालों को काटते देखा तो शोर मचाया। शोर मचाते ही चोरों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे उनके बाजू पर चोट भी आई है। इसके बाद चोर वहां से भाग निकले।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की। चोरों ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें तो काट दी थीं लेकिन उससे पहले उनकी हरकतें कैमरे में कैद हो चुकी थी। हालांकि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी लेकिन पुलिस ने वैल्डिंग मशीन के आधार पर दुकान की पहचान की, जिसके बाद उक्त आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर 2 युवकों को धर दबोचा, जिनकी पहचान सुंदर सिंह (21) पुत्र सतबीर निवासी सोनीपत हरियाणा व इमरान (21) पुत्र गफूर निवासी बागपत उत्तर प्रदेश के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ पतलीकूहल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू ने की है।

Content Writer

Vijay