खातों से पैसे गायब होने के प्रकरण में निलंबित बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Wednesday, Nov 03, 2021 - 06:56 PM (IST)

मौहल (ब्यूरो): लोगों के बैंक खातों से पैसे गायब होने के मामले में निलंबन के बाद बैंक मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिमाचल ग्रामीण बैंक शाखा डोहरानाला में हुई गड़बड़ी के प्रकरण में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार करके ले गई। 2 दिनों से बैंक के ग्राहकों ने अपने-अपने खाते चैक करने के लिए बैंक से संपर्क किया लेकिन अभी तक अधिकतर खाते खाली ही नजर आ रहे हैं। पुलिस की टीम ने बुधवार को बैंक में पहुंचकर भी रिकाॅर्ड जांचा और कर्मचारियों से पूछताछ की।

खाताधारकों से भी पुलिस ने बातचीत की और पूरी जानकारी हासिल की। पुलिस ने खाताधारकों को आश्वस्त किया कि उनके पैसे उन्हें वापस दिलाए जाएंगे। उधर, हिमाचल ग्रामीण बैंक के मुख्यालय मंडी तक इसकी सूचना मिलते ही बैंक मैनेजर के निलंबन आदेश वहां से जारी हुए हैं। निलंबन के बाद पुलिस मैनेजर को गिरफ्तार करके ले गई। पुलिस ने खाताधारकों के फोन नंबर भी लिए हैं। खाताधारकों से भी पुलिस जांच के दौरान बात करती रहेगी। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि मामले में पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay