दो दिन की हड़ताल पर गए बैंक कर्मचारी, प्रमुख मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे बैंक कर्मी

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 03:12 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला के सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने वीरवार को देशव्यापी हड़ताल के तहत जमकर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार को भी कड़े शब्दों में चेतावनी दी। बैंक कर्मचारियों ने सरकारी क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण करने के खिलाफ जोरदार आवाज बुलंद की। इतना ही नहीं बैंक कर्मचारियों ने एक स्वर में डिफाल्टर हो चुके लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करते हुए लोन की वसूली का मामला भी उठाया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष हुए रोष प्रदर्शन के दौरान बैंक कर्मचारियों ने अन्य मांगों को लेकर भी सरकार के समक्ष आवाज बुलंद की। 

सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का गुस्सा भड़क उठा है। वीरवार को जिला मुख्यालय के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बैंक कर्मचारियों का आरोप है कि एक तरफ जहां सरकार सरकारी बैंकों का निजीकरण करने पर तुली हुई है, वहीं दूसरी तरफ कॉरपोरेट जगत के एनपीए का भार बैंकों पर डालने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मचारियों ने बैंकों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भी आवाज उठाई। जबकि दूसरी तरफ कॉरपोरेट जगत के डिफॉल्टर्स को बैंकों को नुकसान पहुंचाने देने की अनुमति का भी विरोध किया। बैंक कर्मचारी यूनियन के सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि डिफाल्टर हो चुके लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज करते हुए उनसे तमाम लोन की वसूली की जानी चाहिए। वही कारपोरेट जगत के बैड लोन भी वसूल किए जाने चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News