4500 रुपए बैंक में बदलवाने जा रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

Wednesday, Nov 16, 2016 - 01:39 PM (IST)

शिमला: बैंकों से नोट बदलने के लिए सरकार द्वारा राशि में की गई बढ़ौतरी के बाद अब नोट बदलने के लिए बैंक अधिकारी के पास वैरिफिकेशन जरूरी कर दी है। अब पैसे निकालने के लिए बैंकों में पहचान पत्र की वैरिफिकेशन हो रही है। इसके बाद ही पैसे निकाले जा रहे हैं। शुरूआत में लोग पहचान पत्र की कॉपी फार्म के साथ लगाकर ही पैसे निकाल रहे थे लेकिन अब एक पहचान पत्र पर व्यक्ति 4500 रुपए की राशि बदलवा सकता है। इसके बाद वह अगले 15 दिन तक पैसे नहीं बदला सकता। 500 और 1000 रुपए के नोट पर बैन के 6 दिन बाद भी प्रदेश की राजधानी में हालात जस के तस हैं। शहर का कोई भी बैंक या ए.टी.एम. ऐसा नहीं है, जहां लोगों की भीड़ न हो या लाइन न लगी हो। हालांकि यह भीड़ पिछले दिनों से कम है। शहर में हालात ये हैं कि निजी व सरकारी कार्यालय के कर्मचारी पैसों के चक्करों में बैंकों व ए.टी.एम. के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को भी सभी बैंकों में लोग पैसे जमा करवाते व नोट बदलवाते नजर आए।


सफेद पट्टी वाले नोटों कोे बदलने में आ रहीं दिक्कतें 
बैंकों में अब लोगों को नोट बदलने की नई समस्या सामने आई है। इस दौरान कई बैंकों में 500 रुपए के वे नोट नहीं बदले जा रहे, जिन पर सफेद पट्टी लगी हुई है। बैंक के कर्मचारियों का कहना है कि सफेद पट्टी वाले नोट वर्ष 2006 से पहले के हैं, जो कि पहले ही बंद हो गए थे और अब इन्हें बदला नहीं जा सकता। यदि नोट को बदलना है तो आर.बी.आई. की शाखा में जाना होगा। मंगलवार को स्टेट बैंक पटियाला में 4500 रुपए की राशि बदलवाने पहुंचे राजेश कंवर ने बताया कि बैंक अधिकारी को 9 नोट 500 कि दिए गए लेकिन 2 नोट बैंक अधिकारी ने यह कह कर लौटा दिए कि उन नोटों पर सफेद पट्टी लगी है। इन्हें नहीं बदला जा सक ता, ये नोट पहले ही बंद हो गए हैं। ऐसे में सफेद पट्टी वाले नोटों को बदलना अब लोगों के लिए मुसीबत हो गया है।