कांगड़ा जिला में होगी बंजी-जंपिंग, बीड़-बिलिंग में एडवैंचर स्पोर्ट्स को तकनीकी टीम ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2023 - 11:30 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): एशिया की पहली सस्पैंशन ब्रिज आधारित बंजी-जंपिंग कांगड़ा जिले में आरंभ होगी। साहसिक खेलों का केंद्र बिंदु बीड़-बिलिंग में सस्पैंशन ब्रिज आधारित बंजी-जंपिंग एडवैंचर स्पोर्ट्स को तकनीकी टीम ने हरी झंडी दिखाई है, ऐसे में आने वाले दिनों में बीड़-बिलिंग न केवल पैराग्लाइडिंग तथा साइकिलिंग होगी बल्कि बंजी-जंपिंग जैसे एडवैंचर स्पोर्ट्स का भी केंद्र बिंदु बनेगा। बीड़-बिलिंग क्षेत्र में सलावक गांव में बंजी-जंपिंग को आरंभ किया जा रहा है। 

विश्व में अनेक स्थानों पर सस्पैंशन ब्रिज बंजी-जंपिंग करवाई जाती है परंतु एशिया के किसी भी देश में अभी तक यह सुविधा नहीं है। ऐसे में टाइगर टीम एडवैंचर ने सलावक में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर के विशेषज्ञों के सहयोग से सस्पैंशन ब्रिज तैयार करवाया जिसके ऊपर से बंजी-जंपिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, ऐसे में इस स्थान में लगभग 150 मीटर गहराई पर बंजी-जंपिंग की जा सकेगी। इस कड़ी में वीरवार को अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोही संस्थान के निदेशक अविनाश नेगी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की टीम ने सस्पैंशन ब्रिज आधारित बंजी-जंपिंग स्थल का निरीक्षण किया। टीम में जिला पर्यटन विकास उपनिदेशक विनय धीमान भी शामिल रहे।  

एडवैंचर स्पोर्ट्स एक्सपर्ट तथा टाइगर टीम एडवैंचर के राजीव जम्वाल ने बताया कि बीड़-बिलिंग के सलावक में सस्पैंशन ब्रिज बंजी-जंपिंग आरंभ करने के लिए हिमाचल एडवैंचर स्पोर्ट्स अधिनियम के अंतर्गत पंजीकरण के लिए आवेदन किया गया था, जिसके पश्चात वीरवार को तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया तथा स्थान को बंजी-जंपिंग के लिए उपयुक्त करार देते हुए स्वीकृति दी है। 

हवा में अठखेलियों के साथ अब हवा में गोताखोरी भी बीड़-बिलिंग में हो सकेगी। देश-विदेश से साहसिक खेलों के चाहवानों के लिए बीड़-बिलिंग प्रमुख केंद्र बिंदु बनेगा। बंजी-जंपिंग भले ही हिमाचल में अधिकांश लोगों के लिए अनसुना व अनछुआ पहलू रहा है परंतु अब लोग न केवल इस साहसिक खेल को देख पाएंगे अपितु इसका अनुभव भी कर सकेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार बंजी-जंपिंग एक एक्शन से भरी मनोरंजक गतिविधि है जिसमें प्रतिभागियों के पैरों में एक लोचदार रस्सी के साथ एक लंबी संरचना से सिर के बल कूदना शामिल है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News