707 ग्राम चरस के साथ पकड़े सिरमौर के युवक

Monday, Nov 21, 2022 - 09:33 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): हिमाचल सहित पड़ोसी राज्यों में इन दिनों नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है, ऐसे में कुल्लू जिला में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ  विशेष अभियान छेड़ा गया है। पड़ोसी राज्यों की पुलिस भी प्रदेश में नशे की तस्करी को रोकने के लिए लगातार दस्तक दे रही है। इसी कड़ी में बंजार थाना की टीम द्वारा एन.एच. 305 चुहिंटा पुल के पास करीब 7 से 8 बजे के मध्य नाका लगाया गया था तभी अंधेरे में सामने से पैदल आ रहे 2 युवकों को तलाशी के लिए रोका, जब दोनों युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास से 707 ग्राम चरस बरामद हुई।

चरस के साथ पकड़े गए युवकों की पहचान शुभम तोमर (24) पुत्र रतन तोमर गांव व डाकघर बुलाना तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर व दूसरे युवक स्वीट पुंडीर (26) पुत्र बलवीर सिंह गांव सराहन तहसील नाहन जिला सिरमौर के रूप में हुई है। बंजार पुलिस की टीम द्वारा युवकों को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. गुरदेव शर्मा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। मंगलवार को दोनों युवकों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Content Writer

Kuldeep