बंजार बस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच में हुआ खुलासा, हादसे से पहले 2 बार खराब हुई थी बस

Monday, Jul 01, 2019 - 06:22 PM (IST)

कुल्लू(योगराज) : कुल्लू जिला के बंजार में बस हादसे को लेकर मैजिस्ट्रेट जांच में कई खुलासे हुए हैं। जांच में पता चला है कि हादसे से पहले बस लारजी और औट के पास 2 बार खराब हुई। तीसरी बार बस बंजार के पास खराब हुई। जिस वजह से बस पीछे को खींचते हुए 7 मीटर पीछे गई और उसके बाद गहरी खाई में जा गिरी। 42 सीटर बस में 87 लोग सवार थे बस का इंजन भी बहुत वीक था परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि चालक बस को 2-3 तीन से चला रहा था और इस बस को तो पहली बार ही चालक चला रहा था बस का रजिस्ट्रेशन मंडी में हुआ है। मंत्री ने रिपोर्ट को आधार मानते हुए हादसे में स्थानीय आरटीओ और एमवीआई से स्पष्टीकरण मांगा है और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी हादसे के लिए जिम्‍मेदार ठहराए जाएंगे। ब्लैक स्पॉट को लेकर रोड इंजीनियरिंग लोनिवि अधिकारियों ने क्‍यों नहीं देखा, इस पर जवाब तलबी होगी।

 

kirti