Himachal: आतंकियों के संरक्षण को सिखाया सबक, पाकिस्तान को किया बेनकाब : जयराम

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 09:42 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में शुक्रवार को बंजार में भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर लोगों ने हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए और भारतीय सेना जिंदाबाद का जयघोष किया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पूरा देश ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता से खुश है और भारतीय सेना के साथ खड़ा है। पाकिस्तान को पहलगाम की घटना के बाद भारत ने बता दिया कि सिंदूर उजाड़ने की कीमत क्या होती है। हमारी सेना ने उनके सैन्य ठिकाने जिस तरह से तबाह किए, उससे आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान प्रोपगैंडा फैलाने में माहिर है इसलिए भारत सरकार ने सभी दलों के सांसदों को दुनिया के अलग-अलग राष्ट्रों में भेजा है ताकि उसके झूठ को बेनकाब किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना अब पाकिस्तान को हर हमले का माकूल जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। अगर अब दुश्मन देश ने हिमाकत की तो पाकिस्तान दुनिया के नक्शे से गायब हो जाएगा। इस मौके पर स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला अध्यक्ष अमित सूद व पूर्व जिला अध्यक्ष भीमसेन शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News