दिल्ली से आए श्रद्धालुओं की टैम्पो ट्रैवलर पलटी, 6 घायल

Monday, Jun 24, 2019 - 09:25 PM (IST)

बंगाणा: ऊना-बंगाणा हाईवे पर थानाकलां के कुबाड़ी में गऊशाला के समीप दिल्ली से देवी दर्शनों को आए श्रद्धालुओं की टैम्पो ट्रैवलर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होने से रोड किनारे पलट गई, जिसमें 6 के करीब श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया है। सोमवार सायं 5 बजे के करीब नयनादेवी मंदिर जा रही उक्त टैम्पो ट्रैवलर में 15 के करीब श्रद्धालु सवार थे। गनीमत रही कि तीखे मोड़ पर आगे से कोई अन्य वाहन टै्रवलर की चपेट में नहीं आया। टैम्पो ट्रैवलर पलटने की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना के कारणों की छानबीन करने में जुट गई है।

आधा दर्जन के करीब लोगों को आईं चोटें

जानकारी के मुताबिक दिल्ली से श्रद्धालुओं का जत्था हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों के दर्शन करने आया था। इसी बीच श्रद्धालु कांगड़ा के माता ज्वाला जी मंदिर में माथा टेकने के उपरांत माता नयनादेवी मंदिर जा रहे थे कि थानाकलां के समीप अचानक तीखे मोड़ पर टैम्पो टै्रवलर अनियंत्रित होने से पलट गई। फिलहाल दिल्ली के उक्त श्रद्धालुओं के पते-ठिकाने की पुलिस रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है। पुलिस ने दुर्घटना के घायलों सहित चालक के बयान भी कलमबद्ध किए हैं। एस.एच.ओ. बंगाणा कमल नैन शर्मा ने कहा कि थानाकलां में गऊशाला के समीप मोड़ पर श्रद्धालुओं से भरी एक टैम्पो टै्रवलर पलट गई, जिसमें आधा दर्जन के करीब लोगों को चोटें आई हैं। उन्हें उपचार हेतु क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया है। फिलहाल दुर्घटना के घायलों की स्थिति सामान्य है। पुलिस उक्त दुर्घटना के कारणों की छानबीन कर रही है। 

Kuldeep