मानसिक रूप से बीमार विवाहिता वाटर टैंक में डूबी

Monday, Sep 03, 2018 - 08:05 PM (IST)

बंगाणा: उपमंडल क्षेत्र के तहत करमाली ग्राम पंचायत के नारी देवी सिंह गांव में एक विवाहिता पूनम (27) की वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। सोमवार सुबह उक्त महिला जब काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। विवाहिता का शव घर के समीप वाटर टैंक में देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने एकत्रित होकर विवाहिता को टैंक से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। इस घटना की सूचना तुरंत बंगाणा पुलिस थाना को दी गई, जिस पर पुलिस थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर उक्त घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका का पति सेना में कार्यरत है। वह अपनी बीमारी से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी तथा 3-4 दिन पहले ही आर्मी अस्पताल से वापस घर आई थी।


महिला के बताए जा रहे 2 बच्चे
उसके एक माह के 2 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। बंगाणा पुलिस थाना के एस.एच.ओ. प्रकाश चंद शर्मा के मुताबिक करमाली ग्राम पंचायत के नारी देवी सिंह गांव में सोमवार को एक विवाहिता के वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों के बयान कलमबद्ध किए गए हैं। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

Kuldeep