ये अनजान लोग अपनी जान पर खेल बनेर खड्ड में नहाने को उतर रहे

Tuesday, Jul 30, 2019 - 02:28 PM (IST)

कांगड़ा : देवी दर्शनों को आए श्रद्धालु कांगड़ा की खड्डों में नहा रहे हैं जो खतरे से खाली नहीं है। बरसात के इन दिनों में पहाड़ों में पानी का बहाव खड्डों में कब तेज हो जाए यह मालूम नहीं होता। इस बात से ये अनजान लोग अपनी जान पर खेल पर बनेर खड्ड में नहा रहे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा वहां पर इस खड्ड में न नहाने को लेकर चेतावनी बोर्ड तो लगाया हुआ है किंतु इसकी अनदेखी करते हुए श्रद्धालु खड्ड में नहाने उतर रहे हैं। ऐसे में यहां बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हालांकि प्रशासन ने खड्ड किनारे खतरा होने पर हूटर लगाए हैं लेकिन यह मात्र शोपीस ही हैं। इतना ही नहीं यहां पर बने शौचालय में पानी की टंकी में पानी न होने के कारण यहां बदबू का आलम बना हुआ है। इस संबंध में एस.डी.एम. कांगड़ा जतिन लाल ने बताया कि यहां होमगार्ड तैनात करने की मांग जिलाधीश कांगड़ा से की है, उनके आते ही यहां होमगार्ड लगा दिए जाएंगे। यदि हूटर नहीं बजता है तथा पानी की टंकी में पानी नहीं है इसकी भी वह शीघ्र व्यवस्था करेंगे।

 

kirti