200 साल पुराने देवदार के पेड़ पर चली आरी, वन विभाग ने दर्ज करवाया मामला

Saturday, Feb 25, 2017 - 08:21 PM (IST)

सैंज: सैंज वन परिक्षेत्र के अंतर्गत देहूरी बीट के जंगल में धाउगी घराट के पास शुक्रवार रात वनकाटुओं ने करीब 200 साल पुराने देवदार के पेड़ पर आरी चला दी। देवदार के इस पेड़ को जब तक वन काटू स्लीपर में तबदील कर पाते तब तक वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्राधिकारी सैंज नत्थू राम धीमान के नेतृत्व में रात को जंगल में दबिश दे दी, जिस पर वन काटू लकड़ी व औजार छोड़ मौके से फरार हो गए। नत्थू राम ने बताया कि पकड़ी गई करीब 4 घनमीटर लकड़ी की कीमत 2,68,898 रुपए है। वन कटुओं को बख्शा नहीं जाएगा।

मौक से 2 पावर कटर बरामद
सैंज परिक्षेत्राधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात को जब वन कर्मियों ने पावर कटर के चलने की आवाज सुनी तो वे बीट प्रभारी धर्म चंद, फोरैस्ट गार्ड लीलामणि, वीर सिंह, नंद लाल, रवी नेगी, शेर सिंह व चौकीदार ईश्वर दास को साथ लेकर जंगल में पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात करीब पौने 4 बजे जंगल में पहुंच कर टीम ने कटे पेड़ की लकड़ी बरामद की जबकि वन काटू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके पर 2 पावर कटर भी बरामद किए गए। विभाग ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है।