पौंग डैम के 3 उपमंडलों से हटी चिकन, अंडे व मछली बेचने की बंदिश

Thursday, Jan 28, 2021 - 09:53 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): मछली व चिकन के शौकीनों के लिए अब अच्छी खबर है। कांगड़ा जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर पौंग झील से सटे क्षेत्र फतेहपुर उपमंडल की बाथू की लड़ी को छोड़ कर देहरा, ज्वाली और इंदौरा उपमंडल में चिकन, अंडे व मछली सहित पोल्ट्री उत्पादों को बेचने पर लगी रोक को बीते बुधवार से हटा लिया है। इसके साथ ही पौंग झील के इन क्षेत्रों में मछली आखेट पर लगी रोक को भी हटा लिया गया है। डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बुधवार शाम को अधिसूचना जारी करते हुए ये आदेश दिए हैं।

बाहरी राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों को बेचने की बंदिश जारी

वहीं अभी बाहरी राज्यों के पोल्ट्री उत्पादों को बेचने की बंदिश अभी भी जारी है। संक्रमित एरिया के निजी पोल्ट्री फार्मों में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिलने के बाद प्रशासन ने लगभग 24 दिन के बाद 3 उपमंडलों से यह प्रतिबंध हटा लिया है। वहीं आगामी आदेशों तक फतेहपुर उपमंडल में बाथू की लड़ी के 10 किलोमीटर एरिया में यह प्रतिबंध अभी भी जारी रहेगा। डीसी राकेश प्रजापति ने इन आदेशों की पुष्टि की है।

Vijay