युवा विजय संकल्प रैली : मंडी में 24 सितम्बर को नहीं उड़ा पाएंगे ड्रोन, हथियार व गोला-बारूद लाने पर प्रतिबंध

Wednesday, Sep 21, 2022 - 09:50 PM (IST)

मंडी (रजनीश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित मंडी दौरे के दृष्टिगत कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 सितम्बर को मंडी शहर में ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकेगा, वहीं पैराग्लाइडिंग तथा यूएवी (अनमैंड एरियल व्हीकल) उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में एसडीएम सदर मंडी रितिका जिंदल ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों के मुताबिक मंडी शहर तथा आसपास के क्षेत्र में 24 सितम्बर को प्रात: 6 बजे से सायं 7 बजे तक ड्रोन, पैराग्लाइडिंग तथा यूएवी उड़ान पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। इसके साथ 24 सितम्बर को मंडी उपमंडल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में कानून एवं व्यवस्था में लगे सुरक्षा अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के हथियार, लाठी, गोला-बारूद तथा तलवार इत्यादि लेकर चलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

केंद्रीय सुरक्षा एजैंसी ने जांची सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री के मंडी दौरे को लेकर बुधवार को केंद्रीय सुरक्षा एजैंसी ने मंडी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था जांची, जबकि मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान पहुंच कर रैली स्थल पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसपीजी ने रैली स्थल और कांगणीधार स्थित हैलीपैड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने कार्यक्रम में व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री के ओएसडी महेंद्र धर्माणी और भाजपा सचिव बिहारी लाल शर्मा भी उपस्थित रहे। 

सुरक्षा से लेकर रिसैप्शन तक के लिए सभी जरूरी प्रबंध करें : आरडी धीमान
मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बुधवार को मंडी में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 सितम्बर के मंडी दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सुरक्षा से लेकर रिसैप्शन तक के लिए सभी जरूरी प्रबंध करें। इस तरह से पुख्ता प्रबंध करें कि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करने पड़े। बैठक में पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने ट्रैफिक प्लान और पार्किंग व्यवस्था को लेकर समुचित प्रबंध करने को कहा। डीसी अरिंदम चौधरी और एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने पीएम दौरे को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay