मनाली में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध, पंचायतों के बाहर बिठाया पहरा

Sunday, Apr 12, 2020 - 01:51 PM (IST)

 

मनाली : देश-प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार हो रही बढ़ौतरी के चलते मनाली उपमंडल की पंचायतों ने एक पंचायत से दूसरी पंचायत में आने-जाने पर पाबंदी लगा दी है। हर पंचायत के ग्रामीण स्वयं चौकीदार बनकर अपनी पंचायत का पहरा दे रहे हैं। मनाली गांव, शनाग, गौशाला और सोयल पंचायत के बाद अब पलचान और प्रीणी पंचायत ने बाहरी लोगों के आने-जाने में रोक लगा दी है। पंचायतें अपने-अपने स्तर पर क्षेत्र को सैनिटाइज भी कर रही हैं। ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि कोरोना संकट के बने रहने तक गांव का कोई भी व्यक्ति साथ लगती पंचायत व अन्य जगहों पर नहीं जाएगा। ग्राम पंचायत पलचान के प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि सभी ग्राम कमेटियों के सदस्यों व पंचायत के प्रतिनिधियों ने मिलकर निर्णय लिया कि पंचायत में बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं रहेगी।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है कि वे घरों व गांव के बाहर न निकलें। ग्राम पंचायत प्रधान प्रीणी शिवदयाल ठाकुर ने बताया कि पंचायत के ग्रामीण स्वयं पहरेदारी में बैठे हुए हैं। ग्रामीणों को राशन व पानी की कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन गांव में बाहरी व्यक्ति पर पाबंदी रहेगी। पंचायत में रहने वाले बाहरी राज्यों के मजदूरों को खाद्य सामग्री आबंटित की जा रही है, साथ ही उन्हें भी घरों से बाहर न निकलने को कहा गया है।

kirti