कार से 520 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद, मेडिकल रिप्रैंजैंटेटिव गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 17, 2020 - 06:06 PM (IST)

अम्ब (ब्यूरो): अम्ब पुलिस ने 520 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों सहित एक एमआर ( मेडिकल रिप्रैंजैंटेटिव) को धरा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर सायं एएसआई मोहिन्द्र सिंह की अगुवाई में एलएचसी अनीता, एचएएसआई शेर बहादुर व आरक्षी संजीव कुमार पर आधारित टीम ने अंदौरा स्थित मंदिर के समीप नाकाबंदी के दौरान अम्ब की तरफ आ रही एक कार को शक के आधार पर रोका।

इस दौरान पुलिस टीम को देखकर कार चालक घबरा गया, जिस पर पुलिस टीम ने कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार में 520 कैप्सूल (ट्रामाडोल) बरामद हुए। बताया जा रहा है कि इस प्रकार के नशीले कैप्सूल बेचने पर पूरी तरह से बैन है। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी संदीप कुमार (37) निवासी हीरानगर के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 22-61-85 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में शामिल कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News