बंबर ठाकुर ने सरकार पर जड़े आरोप, कहा-AIIMS निर्माण में विस्थापितों से किया विश्वासघात (Video)

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 02:27 PM (IST)

बिलासपुर: जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि यहां निकट के कोठीपुरा में निर्मित किए जा रहे 1351 करोड़ रुपए व्यय वाले राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य में वहां से उजाड़े गए किसानों अथवा स्थानीय लोगों को नौकरियां व काम आदि दिए जाने के सरकार ने केवल मात्र झांसे और प्रलोभन ही दिए, जबकि वहां ढुलाई, सप्लाई और निर्माण कार्यों के ठेकों से लेकर काम करने वाले मजदूर व इंजीनियर तथा अन्य सारा स्टाफ  बाहर के प्रदेशों से लाकर उन्हें लाखों रुपयों से लाभान्वित किया जा रहा है और स्थानीय लोगों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है।

बिलासपुर के 2 करोड़पतियों को काम देना आश्चर्य की बात

परिधि गृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बंबर ठाकुर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को तुरंत इस विपरीत स्थिति पर ध्यान देना चाहिए अन्यथा स्थानीय लोग इन सभी धांधलियों के विरुद्ध आंदोलन करने पर विवश होंगे, जिसके सारे परिणामों का दायित्व सरकार पर होगा क्योंकि सरकार के नियमों के अनुसार ऐसे सभी कामों में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध करवाना अनिवार्य है, जिसकी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि बिलासपुर के उन 2 करोड़पतियों को यहां काम अवश्य दिया गया है जो न तो इस प्रोजैक्ट से विस्थापित हुए हैं और न ही प्रभावित हैं और न ही इस प्रोजैक्ट से उनका कोई संबंध है किंतु उनकी योग्यता यही है कि वे राजनेताओं की परिक्रमा करके उनके छोटे-मोटे व्यय वहन करके उन्हें अपने अहसानों में दबाए रहते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि ये दोनों ही उद्योगपति बैंकों के करोड़ों रुपयों के ऋण के बोझ में दबे हुए हैं।

नेताओं ने की नियम-कानून की अवहेलना

उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट में कार्य विस्थापित परिवारों के सदस्यों या फिर आसपास के लोगों अथवा जिला के निर्धन लोगों को ही दिया जाना चाहिए था ताकि वे अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार पाते किंतु ऐसा न करके सरकार में बैठे नेताओं ने स्थानीय लोगों से न केवल विश्वासघात किया बल्कि नियम-कानून की अवहेलना भी की है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी दी है कि सरकार व निर्माण कंपनी के इस धांधली पूर्ण व्यवहार के कारण आसपास के हजारों लोगों में भारी रोष व आक्रोश तथा असंतोष व्याप्त हो गया है, जो एक दिन आवांछित विस्फोट के रूप में परिवर्तित हो सकता है क्योंकि अब कोई भी किसान अपने परिवार की रोटी छिनते और उस पर करोड़पतियों द्वारा डाका डाले जाने के कृत्य को अधिक देर तक सहन करने की स्थिति में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News