बर्फ पर फिसलने से कर्मचारी को मिली दर्दनाक मौत, परिवार के साथ आया था फागली उत्सव देखने

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2020 - 08:18 PM (IST)

बालीचौकी: सराज विधानसभा क्षेत्र के गाड़ागुशैणी में एक व्यक्ति की बर्फ  पर पैर फिसल कर खाई में गिरने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पंचायत थाचाधार के भुक्खलाड़ निवासी दलीप सिंह पुत्र कल्लू राम फागली उत्सव देखने के लिए पंचायत के दूसरे गांव में गया था। फागली उत्सव को देखने के बाद जब दलीप कुमार छनौर से अपने घर की तरफ  आ रहा था तो अचानक छनौर गांव के साथ ही बर्फ  में पैर फिसलने से वह लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। उसके साथ 2 छोटी लड़कियों ने जब इस हादसे को देखा तो वे चिल्लाने लगीं, जिसकी आवाज सुन कर स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और उन्होंने तुरंत ही उपचार के लिए उसे पीएचसी गाड़ागुशैणी पहुंचा दिया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पंचायत प्रधान ललित कुमार ने बताया कि व्यक्ति चुनाव विभाग में जिला स्तर पर चतुर्थ श्रेणी कर्मी था और छुट्टियां लेकर अपने परिवार के साथ फागली उत्सव के लिए आया था। सूचना मिलते ही पुलिस व तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं। तहसीलदार बालीचौकी हीरा चंद नलवा ने पुष्टि करते हुए बताया कि मौके के लिए पटवारी को भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को  नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News