बाली बोले, कम किराए वाले रूट फिर होंगे बहाल

Thursday, Apr 27, 2017 - 01:07 AM (IST)

शिमला: परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन को राज्य में ऐसे बस रूटों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं, जिन पर किराए में कमी की जा सके अथवा निश्चित किराये के आधार पर बसें चलाई जा सकें। इसके लिए उन्होंने प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया है ताकि आम जनमानस को इसका लाभ प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने जे.एन.एन.यू.आर.एम. पथ परिवहन निगम की बसों को लोगों के लिए कम अथवा निश्चित किराए पर चलाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम को स्वतंत्रता प्रदान की है। यह निर्णय हि.प्र. पथ परिवहन निगम बनाम प्रवीण दत्त के मामले में 24 अप्रैल, 2017 को आया है।