बाली के कार्यक्रम में कांग्रेस के दो गुट भिड़े, जमकर किया हंगामा

Wednesday, Sep 20, 2017 - 11:35 AM (IST)

नालागढ़: सोलन जिला के नालागढ़ में एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की आपसी गुटबाजी सामने आई है। मंगलवार को जब प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली नालगढ के एक दिवसीय दौरे पर आए तो नालागढ़ के पूर्व विधायक लखविन्द्र सिंह राणा व कामगार बोर्ड के अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों गुट के समर्थकों ने बाली के सामने ही जमकर हल्ला मचा दिया। इतना ही नहीं दोनों गुट के समर्थक बाली और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी शांत नहीं हुए। नालागढ़ में कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी जता रहे श्रमिक कल्याण बोर्ड के चैयरमेन हरदीप बावा व पूर्व विधायक लखविंद्र राणा के बीच अरसे से खींचतान चल रही है। बस स्टैंड के शिलान्यास कार्यक्रम में दोनों नेता अपने अपने सर्मथकों के साथ पहुंचे थे। बाली के पक्ष में नारे लगाते समर्थकों ने एक दूसरे नेताओं के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए, परिवहन मंत्री ने टोका भी लेकिन वर्कर कहां शांत हुए।


नारेबाजी के बाद बाली ने किया था बस अड्डे का शिलान्यास
उन्होंने अपने-अपने नेताओं के पक्ष में नारेबाजी करनी शुरू कर दी। बताया जाता है कि काफी समय बाद दोनों समर्थकों को शांत करवाया गया। इसके बाद ही बाली ने नालागढ़ के बस अड्डे का शिलान्यास किया था। उल्लेखनीय है कि नालागढ़ के ये दोनों गुट हर पार्टी के कार्यक्रम में इस तरह माहौल को खराब करते हैं। अब यह देखना होगा कि आने वाले समय में लखविन्द्र सिंह राणा और बावा हरदीप सिंह में से किसे नालागढ़ से टिकट मिलता है।