बाली ने दिया सस्पेंस भरा बयान, 2 दिन में Facebook पर करेंगे बड़ा खुलासा

Sunday, Oct 08, 2017 - 03:12 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री जीएस बाली ने एक बार फिर सस्पेंस भरा बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। हमीरपुर में 70 लाख रुपए की लागत से बने डीएम कार्यालय के भवन का उद्घाटन करने पहुंचे बाली ने कहा कि अगले 2-3 दिनों बाद फेसबुक पर बड़ा खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संघर्ष और चुनौतियों पर चलने वाला ही असली कार्यकर्ता होता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल की राजनीति में चुनावों के नजदीक कई चीजें सामने आएंगी। 


'अपने मुंह मियां मिट्ठू' बनते नजर आए बाली
इस दौरान बाली 'अपने मुंह मियां मिट्ठू' बनते नजर आए और एक सवाल के जबाव में कहा कि कांग्रेस पार्टी क्या कर रही है, सीएम क्या कर रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष क्या कर रहा है, इससे कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि एक मात्र ऐसा मंत्री हूं जिसका नंबर 24 घंटे काम करता है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों की सेवा करता हूं। बाली ने कहा कि मेरा अगला मोर्चा प्रदेश में सीमेंट के अधिक भाव के खिलाफ लड़ाई लडना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के कारखाने होने के बाजवूद हिमाचल में महंगी बोरियों मिल रही है और इस मुद्दे पर जनता के साथ मोर्चा खोलेंगे।