अनुराग ठाकुर के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का जनता देगी करारा जवाब : बलदेव शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Sep 19, 2020 - 06:00 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): भाजपा जिलाध्यक्ष एवं बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा ने वित्त राज्य मंत्री एवं हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ विपक्ष नेता द्वारा संसद में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की ओछी टिप्पणी से प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी तथा कांग्रेसी नेता को इसका करारा जवाब देगी। बलदेव शर्मा ने कहा कि लोकप्रिय नेता अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में दिए जाने वाले वक्तव्य को हिमाचल के साथ साथ पूरे देश की जनता सुनती है। विपक्ष के नेता ने अनुराग के साथ साथ हिमाचल के लोगों का अपमान किया है, जिसे हिमाचल की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गांधी परिवार के साथ-साथ पूरी कांग्रेस बेनकाब हुई है। कोरोना काल में राहुल गांधी सहित अन्य कई  कांग्रेस नेताओं ने नौटंकी की है। इस संकट की घड़ी में लोगों का सहयोग करने के बजाए कांग्रेसी नेता सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने में लगे रहे। चीन द्वारा अतिक्रमण के प्रयास में राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं की टिप्पणी निंदनीय रही है। अनुराग ठाकुर के वक्तव्य से कांग्रेस के नेताओं को मिर्ची लगी है इसलिए हिमाचल के नेता के खिलाफ इस तरह की ओछी टिप्पणी कर रहे हैं। हिमाचल की जनता इसका करारा जवाब देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News