सौर ऊर्जा से जगमगाएगा बज्रेश्वरी मंदिर, बिजली के बिल में होगी कटौती

Wednesday, Jan 09, 2019 - 02:48 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): प्रदेश सरकार बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में बिजली पैदा करने के लिए लगभग 18 लाख रुपए की लागत से सोलर ऑन ग्रिड सिस्टम लगाने का काम जारों के साथ चल रहा है। इसको लगाने के लिए मंदिर प्रशासन मंदिर की ओर से 5 लाख रुपए खर्च करेगा। ग्रिड में पैदा होने वाली बिजली के पश्चात बज्रेश्वरी मंदिर का बिजली का बिल जो कि लगभग 60 हजार रुपए प्रति माह आता है, घटकर आधा रह जाएगा और ग्रिड की 25 वर्ष की गारंटी भी होगी। मंदिर के सह आयुक्त एवं एस.डी.एम. कांगड़ा शशीपाल नेगी ने कहा कि यह सोलर सिस्टम 30 किलोवाट का होगा। उन्होंने कहा कि इससे जहां बिजली के बिल में कटौती होगी, वहीं मंदिर द्वारा खर्च किया गया 5 लाख रुपए लगभग 2 वर्ष में पूरे हो जाएंगे और उसके पश्चात मंदिर को हमेशा के लिए बिजली मिलती रहेगी।

Ekta