बज्रेश्वरी मंदिर खुला, 100 श्रद्धालुओं ने किए माता की पिंडी के दर्शन

Thursday, Sep 10, 2020 - 08:19 PM (IST)

कांगड़ा (अविनाश): लगभग पौने 6 माह के पश्चात कांगड़ा का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माता बज्रेश्वरी मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं की चिरकाल से चली आ रही मांग पूरी हो गई और सुबह से शाम तक लगभग 100 के करीब श्रद्धालुओं ने माता बज्रेश्वरी मंदिर में माता की पिंडी के दर्शन किए। सरकार व प्रशासन के आदेशानुसार वीरवार से कांगड़ा मंदिर के कपाट तो श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए, लेकिन न तो श्रद्धालुओं, न पुजारियों और न ही मंदिर बाजार के दुकानदारों में कोई जोश दिखाई दिया।

हालांकि सुबह से इक्का-दुक्का श्रद्धालु ही मंदिर परिसर में नजर आए और उन्हें भी बाकायदा तापमान जांच और सैनिटाइज करने के बाद दर्शनों के लिए भेजा गया लेकिन मंदिर में प्रवेश करने के पश्चात माता की पिंडी से लगभग 12 फुट की दूरी से ही दर्शन करने पड़े, जिससे श्रद्धालुओं में निराशा देखी गई। उधर, मंदिर बाजार के दुकानदारों ने कहा कि सरकार व प्रशासन ने मंदिर के भीतर प्रसाद व चुन्नी इत्यादि ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे उनकी दुकानें तो खुलीं लेकिन बिक्री शून्य ही रही।

Vijay